Finally for another continuous year team India won the blind cricket world cup 2018 tournament by defeating Pakistan. This victory has surely bought happiness and joy on face of every players and people of India. PM Modi recently tweeted and congratulated team India for their glorious victory. Indian cricket team defeated Pakistan cricket team by two wickets in the final. By winning the toss, Pakistan chose to bat first and made 307 runs by loosing 8 wickets. Following the given tagret team India scored 309 runs when 1.2 over was remaining. Know this news in detail, here in this video.
भारतीय क्रिकेट टीम ने अनोखा कीर्तिमान स्थापित करते हुए लगातार दूसरी बार दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्वकप को अपने नाम किया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त देते हुए यह ख़िताब दूसरी बार अपने नाम किया है. भारत ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीतते हुए 308 रनों के लक्ष्य को आसानी से पा लिया. इसके पहले भी इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. जानें यह पूरी ख़बर विस्तार से इस वीडियो में.